WCL 2024 Final : वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स में इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 5 विकेट से WCL 2024 Finel ट्रॉफी किया अपने नाम

WCL 2024 Final : यूके में चल रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स के टूर्नामेंट में भारत ने इतिहास रच दिया है. इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर आसानी से जीत अपने नाम दर्ज की है. इंडिया लीजेंड्स के कप्तान युवराज सिंह ने टूर्नामेंट में हुए पहले भारत बनाम पाकिस्तान मैच में मिले हार का बदला WCL फाइनल मुकाबले में लिया है.

पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पूरे पाकिस्तान टीम ने 6 विकेट खोकर 156 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था. पाकिस्तानी टीम से शोएब मलिक ने 36 गेंद पर 41 रन की शानदार पारी खेली, पाक कप्तान यूनुस खान ने 11 गेंद खेलकर 7 रनों पर ही सिमट गए. पाक लीजेंड्स के बॉलर में आमिर हमीम ने दो विकेट चटकाए और अजमल, रियाज, शोएब मलिक ने भी एक-एक विकेट हासिल किए.

WCL 2024 Final
WCL 2024 Final

अब बात करें इंडियन लीजेंड्स टीम के ओपनर की तो रॉबिन उथप्पा ने 10 रन और अंबाती रायडू ने 30 गेंद पर 50 रन की धुआंधार पारी खेली. मिडिल ऑर्डर में रैना चार रन बनाकर पेवेलियन लौट गए, फिर गुरकीरत सिंह ने 34 रनों की शानदार पारी खेली. कप्तान युवराज सिंह ने 15 रन और यूसुफ पठान ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 30 रनों की विस्फोटक बल्लेबाजी करी. इंडिया लीजेंड्स के बॉलर्स की बात करें तो अनुरीत सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए विनय कुमार, नेगी और इरफान पठान ने भी एक-एक विकेट लेने में सफल हुए.

Also read : Gautam Gambhir Head Coach : गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, क्या विराट कोहली खेलेंगे गौतम की निगरानी में

WCL 2024 Final यूसुफ पठान बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

इस पूरे टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द सीरीज का किताब यूसुफ पठान ने अपने नाम किया है. उन्होंने इस पूरे लीग में 221 रन बनाए हैं. यूसुफ पठान ने पूरे टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक भी बनाए हैं, जीत के बाद से सभी टीम मेंबर्स काफी ज्यादा खुश है. पूरे भारत में जश्न का माहौल है हाल ही में टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड 2024 कप भी जीता है, और अब वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स की ट्रॉफी भी इंडिया के लीजेंडरी प्लेयर्स ने अपने नाम किया है.

Also read : हार्दिक पांड्या भी नहीं रोक सके अपने आंसू, रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में दिया यह भावुक स्पीच

Hey! I'm Manohar Madeshiya, i am a student and currently run a news blog Khabardedo.com as a part time. My blog provides interesting content from various sources, covering entertainment, social media, lifestyle, sports, and trending news. It's a one-stop shop for anyone looking to stay informed and entertained!

Sharing Is Caring:

Leave a comment