WCL 2024 Final : यूके में चल रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स के टूर्नामेंट में भारत ने इतिहास रच दिया है. इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर आसानी से जीत अपने नाम दर्ज की है. इंडिया लीजेंड्स के कप्तान युवराज सिंह ने टूर्नामेंट में हुए पहले भारत बनाम पाकिस्तान मैच में मिले हार का बदला WCL फाइनल मुकाबले में लिया है.
पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पूरे पाकिस्तान टीम ने 6 विकेट खोकर 156 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था. पाकिस्तानी टीम से शोएब मलिक ने 36 गेंद पर 41 रन की शानदार पारी खेली, पाक कप्तान यूनुस खान ने 11 गेंद खेलकर 7 रनों पर ही सिमट गए. पाक लीजेंड्स के बॉलर में आमिर हमीम ने दो विकेट चटकाए और अजमल, रियाज, शोएब मलिक ने भी एक-एक विकेट हासिल किए.
अब बात करें इंडियन लीजेंड्स टीम के ओपनर की तो रॉबिन उथप्पा ने 10 रन और अंबाती रायडू ने 30 गेंद पर 50 रन की धुआंधार पारी खेली. मिडिल ऑर्डर में रैना चार रन बनाकर पेवेलियन लौट गए, फिर गुरकीरत सिंह ने 34 रनों की शानदार पारी खेली. कप्तान युवराज सिंह ने 15 रन और यूसुफ पठान ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 30 रनों की विस्फोटक बल्लेबाजी करी. इंडिया लीजेंड्स के बॉलर्स की बात करें तो अनुरीत सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए विनय कुमार, नेगी और इरफान पठान ने भी एक-एक विकेट लेने में सफल हुए.
WCL 2024 Final यूसुफ पठान बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
इस पूरे टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द सीरीज का किताब यूसुफ पठान ने अपने नाम किया है. उन्होंने इस पूरे लीग में 221 रन बनाए हैं. यूसुफ पठान ने पूरे टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक भी बनाए हैं, जीत के बाद से सभी टीम मेंबर्स काफी ज्यादा खुश है. पूरे भारत में जश्न का माहौल है हाल ही में टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड 2024 कप भी जीता है, और अब वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स की ट्रॉफी भी इंडिया के लीजेंडरी प्लेयर्स ने अपने नाम किया है.
Also read : हार्दिक पांड्या भी नहीं रोक सके अपने आंसू, रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में दिया यह भावुक स्पीच