सावन कब से शुरू है 2024? हिंदू कैलेंडर के हिसाब से सावन का महीना हिंदुओं के लिए अति महत्वपूर्ण होता है. हिंदू शास्त्रों में भी इस महीने का वर्णन करते हुए कहा गया है कि, यह महीना भगवान भोलेनाथ का अति प्रिय होता है. सावन के महीने में ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह भी हुआ था. इसलिए सावन के पूरे महीने में एक दिन बहुत खास होता है जिसे हम महाशिवरात्रि के नाम से जानते हैं. सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा और उपासना करने से भगवान शिव के भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. तो लिए चलिए जानते हैं, सावन कब से शुरू है 2024? और सावन की शिवरात्रि कब है, और हमें किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए जिससे भगवान शिव हमसे प्रसन्न होंगे.
सावन कब से शुरू है 2024?
2024 में सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू है. इस साल सावन का महीना बहुत ही खास है, क्योंकि अबकी बार पहले सोमवार से ही सावन का महीना शुरू हो रहा है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक सावन का महीना पांचवे महीने में शुरू होता है, जिसे हम श्रावण के महीने के नाम से भी जानते हैं. सावन का यह महीना 19 अगस्त को समाप्त भी हो जाएगा. इंटरेस्टिंग बात तो यह है कि अबकी बार सोमवार के दिन इसकी शुरुआत होगी और सोमवार के दिन ही इसकी समाप्ति हो जाएगी.
सावन की शिवरात्रि कब है 2024?
2024 में सावन की शिवरात्रि 2 अगस्त को दोपहर 3:26 पर शुरू हो जाएगी और अगले दिन 3 अगस्त को दोपहर के 3:50 के समय पर समाप्त हो जाएगी. हिंदू कैलेंडर के अनुसार सावन के महीने में सावन की शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं में बताया जाता है कि शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह इसी दिन हुआ था. निशिता काल में भगवान शिव की पूजा शिवरात्रि के दिन होती है, इसलिए इस सावन की शिवरात्रि का व्रत 2 अगस्त 2024 को सभी भक्त रखेंगे.
Also read : Sawan 2024 : आने वाला है सावन का महीना, भगवान शिव से सीखें रिलेशनशिप के लिए यह पांच बातें
सावन के महीने में भगवान शिव को करें ऐसे प्रश्न
भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं. वह अपने भक्तों पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते हैं. इस साल के सावन महीने में आप भी भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करके दुख दरिद्रता को मिटा सकते हैं. सावन के इस महीने में अगर आप व्रत रखने में सक्षम है तो आपको व्रत रखना चाहिए, अगर नहीं रख पाते हैं तो कोई बात नहीं, आपको हर सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र, दूध, गंगाजल, घी, और शहद अर्पित करना चाहिए. भगवान शिव को यह सभी चीज अर्पित करने से धर्म, अर्थ, काम, भोग और मोक्ष प्राप्त होता है. भगवान शिव की पूजा करने से मन में शांति की भी प्राप्ति होती है. इन सभी वीडियो को अपनाकर आप भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने में सफल होंगे.