Relationship Tips for girls : बार-बार कोशिश करने के बाद भी भाव नहीं दे रहा है लड़का तो फॉलो करे इन टिप्स को

Relationship Tips for girls : क्या आप भी किसी लड़के को अपना बॉयफ्रेंड बनाने की कोशिश में है, और वह लड़का बिल्कुल भी आपको भाव नहीं दे रहा है, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. लड़का और लड़की का प्यार का रिश्ता बहुत ही अनमोल होता है. इस रिलेशनशिप को बनाने में दोनों तरफ से एफर्ट्स लगते हैं. लेकिन कई बार यह कोशिश एक तरफा होती है. और सामने वाला आपको भाव नहीं देता है. कई बार लड़के किन्ही वजहों से लड़कियों को बिल्कुल भी भाव नहीं देते है, तो ऐसे में आप किन बातों को अपनाकर अपने लिए एक प्यारे से रिलेशनशिप की शुरुआत कर सकते है, आइए जानते है.

Relationship Tips for girls पसंद और नापसंद को ढूंढे

किसी भी लड़के को इंप्रेस करने से पहले आप उस लड़के के पसंद और नापसंद के बारे में जरूर पता कर ले. क्योंकि कई बार लड़के आप पर इसलिए भाव नहीं देते है क्योंकि, उनको आपके बिहेवियर या फिर कुछ और चीजे पसंद नही आती है. ऐसे में आप उनके दोस्तो से मदद लेनी चाहिए और उनसे उस लड़के के पसंद और नापसंद के बारे में पूछना चाहिए.

relationship tips

दोस्तो से करे दोस्ती

अगर आप सच में उस लड़के को अपना दोस्त बनाना चाहती है, तो आपको सबसे पहले उस लड़के के दोस्तो से दोस्ती करनी चाहिए. क्योंकि कुछ लड़के सीधे बात करने में शरमाते है, इसलिए वह अपने मन की बात अपने दोस्तों से ज्यादातर करते हैं. अगर आप उस लड़के के दोस्तों को दोस्त बनाएंगे तो वह आपके फ्रेंडशिप को बिल्ड करने में आपकी बहुत ज्यादा मदद करेंगे.

फीलिंग्स को करे शेयर

कुछ लड़के बहुत ज्यादा शर्मीले होते हैं, जिसकी वजह से वह अपनी भावनाओं को आपके साथ साझा नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आपको ही पहल करनी पड़ेगी, आपको अपनी फिलिंग्स को उसके साथ शेयर करनी पड़ेगी. आपको ही सबसे पहले उससे बात करने की कोशिश करनी चाहिए, ऐसे में आपकी कुछ बात बन सकती है

Also read : Sawan 2024 : आने वाला है सावन का महीना, भगवान शिव से सीखें रिलेशनशिप के लिए यह पांच बातें

फिर भी रिस्पांस ना आए तो क्या करें

इन सारे टिप्स को अपनाने के बाद अगर लड़का आपको रिस्पांस कर रहा है तब तो ठीक है. आपको उससे रिलेशनशिप कंटिन्यू रखना चाहिए. मगर लड़का इतना सब करने के बाद भी कुछ भी रिस्पांस या भाव नहीं दे रहा है, तो आपको अपने लाइफ में आगे बढ़ जाना चाहिए कुछ नया कुछ अच्छा करना चाहिए.

Also read : Relationship Tips : आपकी गर्लफ्रेंड ने भी बातचीत करना कर दिया है बंद, यह हो सकते हैं कारण?

Hey! I'm Manohar Madeshiya, i am a student and currently run a news blog Khabardedo.com as a part time. My blog provides interesting content from various sources, covering entertainment, social media, lifestyle, sports, and trending news. It's a one-stop shop for anyone looking to stay informed and entertained!

Sharing Is Caring:

Leave a comment