New relationship tips : अगर आप ने भी किसी नए रिलेशनशिप की शुरुआत अभी की है तो आपके लिए हम कुछ ऐसे टिप्स लाए है, जिससे आपका रिलेशनशिप और भी मजबूत हो जायेगा। अगर आप भी किसी ऐसे पार्टनर को डेट कर रहे है, जो कभी रिलेशनशिप में नही रहा है, और न ही आपके पार्टनर को इन सब चीजों का एक्सपीरियंस है। रिलेशनशिप में आने वाले अप्स एंड डाउन्स से कैसे संभाला जाता है, ऐसे में आप अपने पार्टनर से एक अच्छा रिलेशनशिप कैसे बना सकते है। तो आज हम इसी टॉपिक पे चर्चा करेंगे की अच्छे रिलेशनशिप के लिए कौन कौन से टिप्स को फोलो करें। और अपने नए पार्टनर को इंप्रेस कैसे करे।
1. घुमा फिरा कर ना करे बातें
सारे रिलेशनशिप में बातों का अहम रोल होता है। आप किस तरीके से अपने पार्टनर से बात कर रहे है, जिससे कि वह आपके सामने कॉम्फ्टेबल महसूस करे। आपका पार्टनर नए रिलेशनशिप में है तो आप उससे बातचीत करते समय फ्रैंक हो जाए। आप उससे अपनी बातों को घुमा फिरा कर ना कहे। आप हमेशा उससे सीधे शब्दो में ही बात करने की कोशिश करे। अगर आप ऐसा माहौल बना कर रखेंगे तो आपका पार्टनर आपके सामने अपनी दिल की बातों को जाहिर करेगा।
2. जल्दबाजी न करे
किसी भी रिलेशनशिप को मजबूत और गहरा बनाने में समय लगता है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ रिलेशनशिप को बेहतर बनाने में जल्दबाजी करेंगे तो यह आगे चलकर आपके पार्टनर को और असहज महसूस होने लगेगा। जल्दबाजी दिखाने से आपके पार्टनर को इरिटेशन होगा, और आपका रिश्ता बनने से पहले ही खतरे में पड़ जाएगा। आप अपने रिलेशनशिप को जितना ज्यादा समय देंगे नेचुरली यह आगे चलकर मजबूत हो जाएगा।
3. अपने पार्टनर से हमेशा रखे सही एक्सपेक्टेशन
आप अपने पार्टनर से हमेशा सही और रियल एक्सपेक्टेशन रखे। अगर आप नए रिलेशनशिप में अपने इसी इच्छाओं को अपने पार्टनर पर थोपेंगे जो पूरा ही नही किया जा सकता है। ऐसे में आपके रिश्ते में अनबन हो सकती है। इसलिए आप अपने पार्टनर से कुछ ज्यादा एक्सपेक्टेशन ना रखें।
4. अपने पार्टनर के प्रयास को करे सपोर्ट
नए रिलेशनशिप में यह जरूरी होता जाता है, कि आप अपने पार्टनर के एफर्ट्स या प्रयास को हमेशा सपोर्ट करें। चुकी आपका पार्टनर बिल्कुल नए रिलेशनशिप में पहली बार पड़ा है, तो उसके साथ ऐसा करने में वह आपके साथ सहज महसूस करने लगेगा। इससे आपका रिलेशनशिप और बेहतर बन सकता है।
Also read : क्या शादी के कुछ ही हफ्ते बीतने के बाद प्रेग्नेंट हुई सोनाक्षी सिन्हा, बोली मैं हॉस्पिटल…