MrBeast ने अपने इस वीडियो पर CarryMinati से करवाया फनी डबिंग, केरी के फैन हो तो खूब मजा आने वाला है यह वीडियो

दुनिया के सबसे बड़े YouTuber Mrbeast ने हाल ही में अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने दुनिया के 50 सबसे बड़े युटयुबर्स को एक साथ चैलेंजिंग वीडियो शूट करने के लिए बुलाया था. इन 50 युटयुबर्स में इंडिया के भी सबसे बड़े यूट्यूबर CarryMinati भी शामिल थे, जिनके वीडियो बच्चों और बड़ों को खूब पसंद आते हैं. कैरी मिनाती का असली नाम अजय नागर है. अजय इंडिया के साथ-साथ एशिया के भी सबसे बड़े यूट्यूबर हैं. कैरी मिनाती को उनके फनी कमेंट्री के लिए जाना जाता है. मिस्टर बीस्ट ने अपने वीडियो को कैरी मिनाती से डब करवाया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मिस्टर बीस्ट का यह वीडियो यूट्यूब इतिहास का सबसे बड़ा कॉलेबोरेशन वीडियो माना जा रहा है. इस वीडियो में मिस्टर बीस्ट ने 1 मिलियन डॉलर का विनिंग प्राइज रखा हुआ था. और इस गेम का कंडीशन यह था कि जो भी लास्ट तक सरवाइव करेगा वही इस गेम को जीतेगा.

MrBeast कौन सा यूट्यूबर बना 1 मिलियन डॉलर का मालिक

Mrbeast के ज्यादातर वीडियो सर्वाइवल विडियोज होते है, जिसमें वह करोड़ों रुपए का इनाम भी देते है. इस सर्वाइवल वीडियो में भी यही था उन्होंने दुनिया के 50 सबसे बड़े युटयुबर्स को लाल रंग के घेरे में रखा और उन लोगों से यह बताया की जो भी लास्ट तक सरवाइव करेगा, वह एक मिलियन डॉलर का मालिक बनेगा. और वह यूट्यूबर इस 1 मिलियन डॉलर को अपने सब्सक्राइबर्स में गिफ्ट के तौर बाट देगा. इस सर्वाइवल वीडियो में भारतीय मूल के यूट्यूबर कैरी मिनाती लास्ट पड़ाव पर बाहर हो जाते हैं, और एक मिलियन डॉलर पैसा जीतने में असफल होते हैं. लेकिन लेकिन लास्ट में Jaden animation इस सर्वाइवल वीडियो की विजेता बन जाती हैं. मिस्टर बीस्ट इस यूट्यूब को एक मिलियन डॉलर दे देते हैं

MrBeast

Also read : Mr. Indian Hacker : अपने दम पर इस YouTuber ने लगाए 1 लाख पेड़, महीने में कमाता है इतना, जानकर रह जायेंगे आश्चर्यचकित

MrBeast के हैं 30 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स

हाल फिलहाल में मिस्टर बीस्ट ने भारतीय म्यूजिक कंपनी T- Series को पछाड़ते हुए दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूब बन चुके हैं. इससे पहले टी-सीरीज दुनिया की सबसे ज्यादा सब्सक्राइब यूट्यूब चैनल थी. लेकिन कुछ ही महीनों के अंतराल में मिस्टर बीस्ट ने 300 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हासिल करके इतिहास रच दिया है. वह पहले ऐसे यूट्यूबर हैं जिनको बीस्ट के आकार का प्ले बटन मिला है. और बहुत जल्द 300 मिलियन वाला प्ले बटन भी इनको मिलेगा.

MrBeast

Mrbeast video

Hey! I'm Manohar Madeshiya, i am a student and currently run a news blog Khabardedo.com as a part time. My blog provides interesting content from various sources, covering entertainment, social media, lifestyle, sports, and trending news. It's a one-stop shop for anyone looking to stay informed and entertained!

Sharing Is Caring:

1 thought on “MrBeast ने अपने इस वीडियो पर CarryMinati से करवाया फनी डबिंग, केरी के फैन हो तो खूब मजा आने वाला है यह वीडियो”

Leave a comment