Mr. Indian Hacker : अपने दम पर इस YouTuber ने लगाए 1 लाख पेड़, महीने में कमाता है इतना, जानकर रह जायेंगे आश्चर्यचकित

Mr. Indian Hacker : मिस्टर इंडियन हैकर सोशल मीडिया के बड़े चेहरों में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने एक लाख पेड़ लगाकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। जिस हिसाब से पूरे देश भर में गर्मी का प्रकोप दिख रहा है, इस बीच  YouTuber ने इतने ज्यादा पेड़ लगाकर सबको एक अच्छा मैसेज देने की भी कोशिश करी है। मिस्टर इंडियन हैकर का असली नाम दिलराज सिंह रावत है और वह राजस्थान में अजमेर के एक छोटे से गांव में रहते हैं।

गांव से कुछ दूरी पर उनका बहुत बड़ा स्टूडियो है, जहां वह अपनी सारी वीडियो शूट करते हैं। एक लाख पेड़ लगाने के इस प्रोजेक्ट में इनको लगभग 25 लख रुपए का खर्चा आया है। इस पूरे वीडियो पर अभी तक 8 मिलियन से भी ज्यादा का व्यूज और 1.4 मिलियन से ज्यादा लाइक हो चुका है। YouTube India ने भी इस काम के लिए दिलदार सिंह और उनके टीम को सराहा है।

Mr. Indian Hacker
Mr. Indian Hacker

कौन-कौन से पौधे शामिल हैं इस लिस्ट में

1,00,000 पौधों में मिस्टर इंडियन हैकर ने हर प्रकार के पौधों का इस्तेमाल किया है। इस लिस्ट में नीम का पेड़, जामुन, आम, करंज, पीपल, शीशम, गूंदे, शहतूत, अमरुद, बेलपत्र, अशोक का वृक्ष, कड़िया, गुलमोहर जैसे लगभग 10 पेड़ों की वैरायटी लगाए हैं। दिलराज सिंह खुद भी किसान है इसलिए उन्होंने इन सारे पौधों को अपने खेतों में ही उगाया है। इन पौधों को उगाने में उनको कई महीनो का समय और मेहनत लगा है। उन्होंने बताया कि इन सभी पौधों को लगाने में स्कूलों का मदद लेंगे, मानसून आने पर वह इन सारे पौधों को सही जगह लगाएंगे, लोग उनके इस काम से बहुत खुश हैं।

also read : क्या शादी के कुछ ही हफ्ते बीतने के बाद प्रेग्नेंट हुई सोनाक्षी सिन्हा, बोली मैं हॉस्पिटल…

Mr. Indian Hacker Networth

मिस्टर इंडियन हैकर ने अपने चैनल की शुरुआत 2012 में करी थी। वह अपने वीडियो में आए दिन कुछ ना कुछ नया एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। लोग इनके वीडियो के दीवाने बन चुके हैं। इनका मैन कमाई का जरिया यूट्यूब है। Socialblade के मुताबिक मिस्टर इंडियन हैकर महीने का लगभग 50 लाख रुपए से भी ज्यादा कमाते हैं।

यही अगर उनके ब्रांड प्रमोशन फीस को भी जोड़ा जाए तो यह अमाउंट लगभग एक करोड़ से भी ज्यादा का हो जाता है। दिलराज सिंह के पास कार का भी अच्छा खासा कलेक्शन है। उनके पास बीएमडब्ल्यू, मस्टैंग जीटी, फॉर्च्यूनर, बोलोरो, स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिजायर जैसी कार भी हैं।

also read : हार्दिक पांड्या भी नहीं रोक सके अपने आंसू, रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में दिया यह भावुक स्पीच

Hey! I'm Manohar Madeshiya, i am a student and currently run a news blog Khabardedo.com as a part time. My blog provides interesting content from various sources, covering entertainment, social media, lifestyle, sports, and trending news. It's a one-stop shop for anyone looking to stay informed and entertained!

Sharing Is Caring:

Leave a comment