Kalki Box office collection day 5: पहले ही दिन फिल्म ने किया बड़ा कारनामा, Kalki 2898 AD ने पहले दिन ही कमा लिया इतना

Kalki Box office collection day 5: इंतजार खत्म हो चुका है और फिल्म कल्कि 2898 AD सिनेमा घरों में धूम मचा रही है। लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, फिल्म ने सिनेमा घरों में आते ही रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हसन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी जैसे बड़े कलाकार भी सामिल है। इन बड़े कलाकारों की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है, जिसकी वजह से फिल्म के पहले दिन से लेकर पचवे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इसका असर साफ देखा जा सकता है।  फिल्म पहले दिन से ही काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिसकी वजह से दिन प्रतिदिन इसके कमाई में बढ़त देखा जा सकता है। आईए देखते हैं कि फिल्म कल्कि 2898 AD ने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या असर छोड़ा है।

kalki box office collection day 5
kalki box office collection day 5

Kalki box office collection day 5

फिल्म कल्कि 2898 AD के 5 दिन पूरे हो चुके है, Sacnilk के रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म कल्कि ने भारत में पांचवे दिन 34.6 करोड़ की कमाई करी है। फिल्म कल्कि ने पहले दिन 95.3 करोड़, दूसरे दिन लगभग 57 करोड़, तीसरे दिन 64.5 करोड़ और चौथे दिन फिल्म ने लगभग 88 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। फिल्म ने अभी तक पूरे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में लगभग 500 करोड़ से भी ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है। इस पूरे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारत से इस फिल्म ने 340 करोड़ की कमाई कर ली है।

फिल्म कल्कि 2898 AD का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दिनभारत में कमाई (करोड़ में)
195.3
257
364.5
488
534.6

फिल्म कल्कि कई सारे भाषा में उपलब्ध है, इस वजह से इस फिल्म ने अब तक बहुत अच्छा परफॉर्मेंस किया है। आने वाले कुछ दिनों में फिल्म अपने लागत से भी ज्यादा कमाई करने वाली है। जानकारों के मुताबिक फिल्म कल्कि को बनाने में लगभग 600 करोड़ रुपए लगे है। फिल्म में जिस तरह के वीएफएक्स और एडिटिंग हुई है, लगता है आने वाले समय में भारतीय सिनेमा पूरे दुनिया में अपना छाप छोड़ने वाली है।

Hey! I'm Manohar Madeshiya, i am a student and currently run a news blog Khabardedo.com as a part time. My blog provides interesting content from various sources, covering entertainment, social media, lifestyle, sports, and trending news. It's a one-stop shop for anyone looking to stay informed and entertained!

Sharing Is Caring:

Leave a comment