Kalki 2898 AD box office collection day 7 : फिल्म कल्कि 2898 AD ने पहले दिन से ही ग्रैंड ओपनिंग करके सबको चौंका दिया था। फिल्म लोगों को इतना ज्यादा पसंद आ रहा है, की लोग इसे बार बार देखने से थक नही रहे है। फिल्म कल्कि का खुमार भारतीय फैंस के सिर चढ़ के तो बोल ही रहा है, लेकिन अब इस फिल्म को विदेशी फैंस भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे है।
विदेशों में भी इस फिल्म ने अपने कमाई के मामले में काफी अच्छा खासा प्रदर्शन किया है। फिल्म कल्कि के भारत में कमाई के आंकड़े से ज्यादा अच्छा तो इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन का है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
Kalki 2898 AD box office collection day 7 (भारत में 7 दिन में कमाई के आंकड़े)
फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताने वाली एजेंसी सैकनिल्क के रिपोर्ट के अनुसार, कल्कि 2898 AD ने सातवे दिन 23.2 करोड़ कमाए है। फिल्म लगातार कई दिनों से करोड़ो कमा रही है, जो थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है, जानकारों की माने तो फिल्म बहुत जल्द केजीएफ, एनिमल जैसे फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो जायेगा।
फिल्म कई सारी भाषाओं में उपलब्ध है, फिल्म कल्कि ने लगभग इन सभी भाषाओं में जैसे हिंदी भाषा में 150 करोड़, तेलगु में 202.8 करोड़, कन्नड़ में 2.6 करोड़, मलयालम में 13.4 करोड़, तमिल में 22.1 करोड़ रुपए कमाए है। अभी तक भारत में इस फिल्म ने 393.4 करोड़ की कमाई की है, और पूरे वर्ल्डवाइड में ये रकम 700 करोड़ के आंकड़े को भी पछाड़ दिया है।
फिल्म कल्कि को बनाने में लगभग 600 करोड़ के बजट का अनुमान लगाया जा रहा है। कल्कि ने अपने बजट को मात्र 7 दिनों में 700 करोड़ से ज्यादा कमाकर इसे पार कर लिया है। फिल्म जिस हिसाब से बॉक्स ऑफिस पे अपना प्रदर्शन कर रही है, बहुत जल्द यह पूरे वर्ल्ड में 1000 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर लेगी।
Movie Trailer