IND Vs SL : श्रीलंका बनाम भारत दौरे पर जाने के लिए भारतीय टीम तैयार हो चुकी है. आज इस टीम की घोषणा भी होने की संभावना है. अब ऐसे में इस टीम के नए कप्तान कौन होने वाले हैं इस पर सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें हैं. क्योंकि T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ रविंद्र जडेजा ने भी इस सेगमेंट से संन्यास ले लिया है. जिसके बाद से सभी को यही लग रहा था कि अब नए कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे, लेकिन अचानक से श्रीलंका बनाम भारत दौरे पर टीम इंडिया के लिए नए कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव का नाम आ रहा है. सिलेक्टर्स सूर्यकुमार यादव को 2026 के T20 वर्ल्ड कप का कप्तान बनने के लिए भी विचार विमर्श कर रहे हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने भी कहा है कि उनको एक ऐसे प्लेयर की तलाश है जो लंबे समय तक मौजूदा टीम को संभाल सके, और लंबे समय तक खेल भी सके. इसलिए सिलेक्टर्स का मानना है कि सबसे छोटे फॉर्मेट T20 के लिए सूर्य कुमार यादव कैप्टन बना सकते हैं. भारत बनाम श्रीलंका दौरे पर हार्दिक पांड्या मौजूद तो रहेंगे लेकिन उनकी जगह सूर्यकुमार के कप्तान होने की संभावना ज्यादा है.
IND Vs SL के नए कोच होंगे गौतम गंभीर
अभी हाल फिलहाल में गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया है. भारत बनाम श्रीलंका दौरा गौतम गंभीर के लिए भी बतौर कोच पहला दौरा होगा. सभी क्रिकेट फैंस भी गौतम गंभीर को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. गौतम इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल कोच रह चुके हैं. हाल ही में उनके निगरानी में KKR ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया है.
IND Vs SL मैच कब से है?
इंडिया बनाम श्रीलंका का मैच 27 जुलाई से स्टार्ट हो रहा है. इस पूरे दौरे पर तीन T20 और तीन वनडे मैच खेला जाएगा. पहला T20 का मुकाबला 27 जुलाई को, दूसरा 28 जुलाई को और तीसरा 30 जुलाई को यह सारे मैच पल्लेकेल में खेला जाएगा. अब बात करें वनडे मैचों के शेड्यूल की तो पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त को, दूसरा 4 अगस्त को और तीसरा 7 अगस्त को खेला जाएगा. वनडे के सारे मुकाबले कोलंबो में खेले जायेंगे.
ज्यादा जानकारी के लिए Click Here