हार्दिक पांड्या के इस साल का शुरुआत बहुत अच्छा नही हुआ था। जब हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस को छोड़ कर मुंबई इंडियंस में आए थे, और इस टीम के कप्तान बने, तब से हार्दिक का खूब मजाक बनाया गया था। वानखेड़े हो या देश का कोई भी स्टेडियम लोगो ने कोई भी कसर हार्दिक को नीचा दिखाने में नही छोड़ा था।
टीम इंडिया जब T-20 वर्ल्ड कप जीतकर वापस अपने वतन लौटा तो वानखेड़े स्टेडियम में जिस प्रकार से भव्य स्वागत हुआ जिसे पूरी दुनिया हमेशा याद रखेगी।T-20 वर्ल्ड कप 2024 हार्दिक पांड्या के लिए बहुत खास टूर्नामेंट साबित हुआ है। कल साम के समय रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और बाकी टीम के खिलाड़ी के बारे में भावुक भाषण दिया था। जिसे सुनकर हार्दिक पांड्या और बाकी टीम के खिलाड़ियों के आंखों में साफ आशु जलक रहा था।
रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को क्या कहा
रोहित शर्मा ने वानखेड़े में अपने भावुक भाषण में फाइनल मैच के उस पल को याद करते हुए कहा, इस ट्रॉफी के हकदार हमसे ज्यादा हमारे देशवासी है। जब लास्ट ओवर में हार्दिक के पहले ही बाल पर डेविड मिलर ने जोर से छक्का मरने का प्रयास किया, तो मुझे यही लगा था की हवा के चलते ये छक्का हो जायेगा। लेकिन लास्ट के कुछ सेकंड्स में जिस तरह से सूर्यकुमार यादव ने कैच पकड़ा ये हमेशा याद रखा जायेगा। मुझे अपने टीम और अपने खिलाड़ियों पे पूरा भरोसा था। रोहित ने कहा मुझे अपने टीम पर गर्व महसूस हो रहा है। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी का श्रेह हार्दिक को भी दिया। उन्होंने कहा कि हार्दिक ने दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार डेविड मिलर को लास्ट ओवर में आउट करके मैच को अपने पाले में खीच लाया।
जब हार्दिक ने लिया क्लासेन का विकेट
साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन का 27 गेंदों पर 52 रन की धुआधार पारी को कौन भूल सकता है। क्लासेन के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारतीय पाले में मायूसी सा छा गया था, लेकिन तभी जब 17वे ओवर की पहली बाल पे हार्दिक पांड्या ने हेनरिक क्लासेन का विकेट चटकाया तो 150 करोड़ भारतीयों के मन में जितने की आश जग गई थी।
जो लोग हार्दिक का मजाक बना रहे थे वही लोग आज हार्दिक पांड्या का तारीफ करने से नहीं थक रहे है। हार्दिक से ही सबको सीखना चाहिए की समय जितना भी खराब क्यों न हो लेकिन अपने ऊपर से विश्वास नहीं खोना चाहिए।