Great Indian Asmr के यूट्यूब शॉर्ट्स देखने में जितना सेटिस्फाइंग लगता है, उतना ही इनका खाना देखकर मुंह से पानी आ जाता है. कुछ सालों से ये यूट्यूब का इतना पॉप्युलर चैनल बन चुका है जिसके बारे में लोग जानना चाहते हैं, कि आखिर इन विडियोज में जो लड़का दिखता है आखिर वह रहता कहां है, और इस लड़के का नाम क्या है, और इनका नेटवर्क कितना है, यह सभी चीज हम इस आर्टिकल में जानेंगे तो चलिए देखते हैं.
Great Indian Asmr क्या है?
सबसे पहले Great Indian Asmr क्या है आप लोगों में से बहुत से लोग इसके बारे में जानते हैं, लेकिन जो लोग इसके बारे में नहीं जानते उनके जानकारी के लिए बता दे कि यह एक यूट्यूब चैनल है जिसमें खाना बनाने की रेसिपी होती है. इस चैनल का इतने कम समय में पॉपुलर होने की सबसे महत्वपूर्ण वजह यह है कि, उनके वीडियो में जो खाना बनाने का अंदाज है वह सबसे अलग है. इनके वीडियो में किसी भी प्रकार का वॉइस ओवर नहीं होता है. इनके वीडियो को लोग इसलिए पसंद करते हैं. क्योंकि इसमें इस प्रकार का साउंड और म्यूजिक इस्तेमाल किया जाता है, जैस आमतौर पर जब सब्जी काटते हैं, या जब किसी जार के ढक्कन को खोलते हैं, और गरम-गरम तेल में जब सब्जियों का तड़का लगाया जाता है तब उसमें से जो आवाज निकालता है उसी को यह अपने वीडियो में फिट कर देते हैं, जिसे देखने में काफी अच्छा लगता है. इनके खाना बनाने का अंदाज भी बाकी लोगों से बिल्कुल अलग है जिसे देखकर मुंह में से पानी गिरने लगता है.
Great Indian Asmr Real Name
Great Indian Asmr के वीडियो में जिस लड़के को आप देखते है उनका असली नाम गौतम कार्तिक है. वह कर्नाटक के उडुपी मणिपाल के रहने वाले हैं. गौतम को आप लोगों ने वीडियो की लास्ट में खाना खाते हुए देखे होंगे, और आपको यही लगता होगा कि यही खाना बनाते भी होंगे, लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है, उदय के अलावा इनके दो दोस्त भी है, जो वीडियो में नहीं दिखाई देते हैं. इन दोनों में से एक का नाम किरन है, जो इतनी टेस्टी खाना बनाते हैं, दूसरे दोस्त का नाम कार्तिक है, जो Great Indian Asmr के कैमरामैन है. गौतम इस चैनल के होस्ट भी है, उनके दोस्तों को कुकिंग चैनल का आईडिया बहुत ज्यादा पसंद आया तभी इन दोस्तों ने मिलकर यूट्यूब चैनल खोला और यह लोग अपने काम से बहुत ज्यादा खुश भी है.
Great Indian Asmr Monthly Income
Great Indian Asmr भारत के पॉपुलर कुकिंग चैनल में से एक हैं. इस चैनल पर शॉर्ट्स वीडियो ही ज्यादातर अपलोड होता हैं. लंबे अवधि के विडियोज इस चैनल पर कम ही अपलोड होता हैं. इस पूरे चैनल पर लगभग 5 अरब व्यूज है. Great Indian Asmr कुकिंग चैनल में सबसे फास्ट 10 मिलियन सब्सक्राइबर हासिल करने वाला चैनल भी है. अब जाहिर सी बात है कि इस चैनल की कमाई भी अच्छी खासी होगी. Social Blade के अनुसार Great Indian Asmr Youtube चैनल की एक महीने की कमाई लगभग 50 लाख रूपए है, और अगर ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप को मिला दिया जाए तो यह लगभग 80-90 लाख रूपए कमाते होंगे.
Great Indian Asmr Recipes
Great Indian Asmr के शेफ किरन का खाना बनाने का अंदाज लोगो को बहुत पसंद आता है. ये खाने के साथ हमेसा कुछ नया ट्राई करते रहते है. इनके चैनल का सबसे पॉपुलर रेसेपी चिकन बिरयानी है. इनकी रेसेपी में ट्रेडिशनल खाने भी लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आते हैं. शेफ किरन बताते है कि वह कोई प्रोफेसनल शेफ नहीं है, बल्कि उन्होंने खाना बनाना अपने कॉलेज के दौरान सिखा था. यहा निचे इस विडियो में एसएसपी उनकी कुछ पोपुलर रेसेपी को देख सकते है.
Read more:
Nice 👍
Bahut badhiya nice