Gautam Gambhir Head Coach : गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन चुके हैं। सभी क्रिकेट प्रेमी इस न्यूज़ के बाद से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2024 खिताब जीतने के बाद से गौतम गंभीर काफी चर्चा में है। लोग उनके तेज तर्रा
र फैसलों से बहुत खुश रहते हैं। इस से पहले इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ थे, हाल ही में द्रविड़ की निगरानी में टीम इंडिया ने 2024 का T20 वर्ल्ड कप जीता है। राहुल के कार्यकाल पूरा होने के बाद अब गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बना दिया गया है।
गौतम गंभीर ने कोच बनने के बाद कहां की, इंडिया मेरी पहचान है और यह मेरे जीवन का सबसे गौरवान्वित क्षण होगा कि मैं अपने देश के लिए काम आऊंगा। उन्होंने कहा कि अलग टोपी पहन कर दोबारा से वापस आकर मैं बहुत ज्यादा ही रिस्पेक्टफुल महसूस कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य हमेशा से यही रहा है कि मैं हर भारतीय को गौरवान्वित महसूस कराऊं और करता रहूं। गौतम ने कहा भारतीय लोगों के सपनों को साकार करने के लिए मैं अपने अनुभव से सब कुछ करुंगा क्योंकि ब्लू जर्सी से 1.4 अरब भारतीयों के सपने जुड़े हुए हैं।
क्या विराट कोहली खेलेंगे गौतम गंभीर के कोचिंग में
गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद से लोग यह सोचने लगे हैं कि क्या विराट कोहली गौतम गंभीर के अंडर खेलना पसंद करेंगे। क्योंकि आईपीएल 2023 और उससे भी पहले गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच कई सारे पंगे हो चुके हैं। आईपीएल 2023 LSG Vs RCB के मैच खत्म होने के बाद गौतम और विराट दोनों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुआ था। उसके बाद से लोग यही सोच रहे थे कि इन दोनों में अब कभी बातचीत नहीं होगी।
लेकिन आईपीएल 2024 में यह साफ हो गया कि इन दोनों में किसी भी प्रकार की कोई भी अनबन नहीं है। दोनों साथ में हंसते खेलते देखे गए, इसलिए विराट कोहली को गौतम गंभीर के कोचिंग में खेलने से कोई भी दिक्कत नहीं होगी। यह दोनों पहले काफी अच्छे दोस्त भी थे और आज भी हैं। गौतम गंभीर बहुत जल्द टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभालते आपको किसी न किसी मैच में दिख जाएंगे।
Also read : हार्दिक पांड्या भी नहीं रोक सके अपने आंसू, रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में दिया यह भावुक स्पीच