Fighter Box Office collection Day 2: रितिक रोशन के फिल्म ने दूसरे दिन मचाया धमाल

Fighter Box Office collection Day 2: ऋतिक रोशन की मूवी फाइटर जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फाइटर देशभक्ति पर आधारित फिल्म है. फाइटर मूवी भारतीय वायु सेवा के सहयोग से बनी फिल्म है. इस फिल्म के निर्माताओं में से रमन छिब खुद भी वायु सेवा का हिस्सा रह चुके है. ऋतिक रोशन इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं. रितिक रोशन के साथ-साथ अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म में नजर आ रही है.

फाइटर फिल्म का पहला दिन तो खास नहीं था लेकिन दूसरे दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर इस फिल्म ने एक रिपोर्ट के मुताबिक 39 करोड़ रुपए की कमाई की है. अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में यह अपने कमाई को इन आंकड़ों से बड़ाती है या फिर इसे खराब प्रदर्शन करती है

Box office collection

DayCollection
Day 1 ₹ 22.5 Cr
Day 2 ₹ 39 Cr
Total₹ 61.5 Cr

Fighter Budget

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का बजट 250 करोड रुपए बताया जा रहा है. इस फिल्म में स्टार कास्ट के चलते इस फिल्म का बजट काफी ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि इस फिल्म में मुख्य भूमिका ऋतिक रोशन निभा रहे हैं, और यह बॉलीवुड के महंगे अभिनेताओं में से एक है. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी काम कर रही है जो कई सारी बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है और यह बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्री में गिनी जाती है. जिस प्रकार से फाइटर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन किया है, अब ऐसे में देखने वाली बात यह है की फाइटर फिल्म अपने बजट को पार कर पाती है या नहीं

Fighter Cast

अब बात करें फाइटर फिल्म के स्टार कास्ट की तो इसमें कई सारे दिग्गज कलाकार शामिल है, जो अपनी एक्टिंग के दम पर अपना लोहा मनवाते हैं. फिल्म में मुख्य किरदार ऋतिक रोशन निभा रहे हैं, और उनके साथ ही अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण भी शामिल है. इन दिलचस्प किरदारों के वजह से ही लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं. यहा नीचे फाइटर फिल्म के पूरे कास्ट को टेबल में दर्शाया गया है.

ActorCharacter
Hrithik RoshanSquadron Leader Shamsher “Patty” Pathania
Deepika PadukoneSquadron Leader Minal “Minni” Rathore
Anil KapoorGroup Captain Rakesh “Rocky” Jai Singh
Karan Singh GroverSquadron Leader Sartaj “Taj” Gill
Akshay OberoiSquadron Leader Basheer “Bash” Khan
Sanjeeda SheikhSaanchi Gill, Taj’s wife
Talat AzizPatty’s father
Sanjeev JaiswalLieutenant Majeed Khan
Rishabh SawhneyAzhar Akhtar
Sharib HashmiIAF Pilot Varthaman
Ashutosh RanaAbhijeet Rathore, Minni’s father
Geeta AgrawalUsha Rathore, Minni’s mother
Mahesh ShettySquadron Leader Rajan “Unni” Unnithan
Baveen SinghSquadron Leader Sukhdeep “Sukhi” Singh

Cast Fees

ऋतिक रोशन ने फिल्म “फाइटर” में शमशेर पटानिया का रोल किया है, ये उनका कमबैक प्रोजेक्ट माना जा रहा है. विक्रम वेधा के बाद उन्हें कमबैक के लिए लगभाग 50 करोड़ की फीस मिली है. दीपिका पादुकोण जो बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक हैं, उन्होंने “फाइटर” में मुख्य भूमिका निभाई है. वो इंडस्ट्री में एक बहुत ही किफायती अभिनेत्री है, जो अपनी फिल्मों के लिए अच्छी फीस चार्ज करती है. फाइटर के लिए मेकर्स को साइन करने के लिए 15 करोड़ का बड़ा भुगतान करना पड़ा है. अनिल कपूर जो हिंदी सिनेमा के सबसे सफल कलाकार हैं, उन्होंने फिल्म “फाइटर” में ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह यानी रॉकी का किरदार निभाया है. उनको इस किरदार के लिए 7 करोड़ रुपए दिए गए हैं. अभिनेता अनिल कपूर के इस फिल्म में होने की अहमियत है और उनके योगदान को समझता है>

Fighter Trailer

उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा धन्यवाद दोस्तों आपका दिन मंगलमय हो

Hey! I'm Manohar Madeshiya, i am a student and currently run a news blog Khabardedo.com as a part time. My blog provides interesting content from various sources, covering entertainment, social media, lifestyle, sports, and trending news. It's a one-stop shop for anyone looking to stay informed and entertained!

Sharing Is Caring:

1 thought on “Fighter Box Office collection Day 2: रितिक रोशन के फिल्म ने दूसरे दिन मचाया धमाल”

Leave a comment