पिछले बीते कुछ दिनों से बिल गेट्स भारत दौरे पर हैं. वह भारतीय गांव और कुछ नए-नए इन्नोवेटिव चीजों को देख रहे हैं. बिल गेट्स ने जब अपने इंस्टाग्राम पर एक रिल शेयर किया तब से पूरे इंटरनेट पर यह वायरल चल रहा है. इस रील में बिल गेट्स डॉली चाय वाले की टफरी पर चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं. जब से यह रिल इंटरनेट पर अपलोड किया गया है, तब से लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर यह डॉली चाय वाला कौन है. बहुत से लोग तो इनके बारे में जानते भी हैं, लेकिन जो लोग नहीं जानते वह इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद जन जायेंगे.
कौन है डॉली चाय वाला
आखिरी डॉली चाय वाला है कौन जिसके यहां माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स खुद चाय पीने आए थे. डॉली चाय वाला नागपुर के रहने वाले हैं, और इनका असली नाम सुनील पाटिल है. लोग इन्हें डोली चाय वाला तथा डोली की तफरी के नाम से जानते हैं. डोली की सबसे खास बात, इनका चाय बनाने का अंदाज है. इनके दूध का पैकेट खोलने का तरीका बहुत अलग प्रकार से है, और चाय का गिलास पकड़ने का भी एक अलग ही अंदाज है. इनके कपड़े पहनने का तरीका और हेयर स्टाइल भी बहुत यूनिक है. आए दिन यह सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल होते रहते है. यह इंडिया में तो फेमस है ही और यह बाहर के देशों में भी काफी ज्यादा फेमस होने लगे हैं. कई फॉरेनर्स तो इनके यहां चाय भी पीने आते हैं. लेकिन जब से बिल गेट्स इनके यहां चाय पीकर गए हैं तब से यह सोशल मीडिया पर और ज्यादा ही वायरल हो चुके हैं.
चाय पीकर बिल गेट्स ने क्या कहा
जिस वीडियो को बिल गेट्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, उसमें यह सबसे पहले कहते हैं “वन चाय प्लीज” तो इसके बाद डॉली चाय वाले भैया अपने यूनीक स्टाइल में चाय बनाना शुरू कर देते हैं. सबसे पहले वह दूध का पैकेट अपने अलग अंदाज से खोलते हैं, और चाय पत्ती अदरक डालकर चाय तैयार कर लेते हैं. उसके बाद वह चाय को बिल गेट्स के हाथ में पकड़ा देते हैं. चाय पीकर बिल गेट्स थम्स अप करते हुए नजर आते हैं. बिल गेट्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा भी है कि “भारत में हर जगह इनोवेशन को ढूंढा जा सकता है. यहां तक की एक कप साधारण चाय बनाने में भी इनोवेशन है.”
और भी जाने–Click
मोदी जी को चाय पिलाने का है सपना
डॉली को यह नहीं पता था कि बिल गेट्स कौन है. जब वह वापस नागपुर गए तब उनको मीडिया वालों के जरिए पता चला कि बिल गेट्स कौन है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह बताया कि अब मुझे पता चला है कि मैं किस बंदे को चाय पिला कर आया हूं. डोली ने यह भी बताया कि मेरा सपना अब मोदी जी को चाय पिलाना है.
लोग कर रहे हैं सोशल मीडिया पर तारीफ
बिल गेट्स के इस पोस्ट पर लगभग 77 मिलियन से भी ज्यादा का व्यूज, 5 मिलियन से भी ज्यादा इस reel पर लाइक हो चुका है, 12 हजार से भी ज्यादा कॉमेंट और 4 मिलियन से भी ज्यादा बार इस वीडियो को शेयर किया जा चुका है. यूजर्स कॉमेंट में डोली भाई की तारीफ करने से नहीं रुक रहे है. एक यूजर ने लिखा है कि यह 2024 का सबसे बड़ा कोलैबोरेशन वीडियो है. तो एक यूजर ने पूछा है की एक चाय का कितना बिल हुआ. सभी यूजर सपने अपने अंदाज में कमेंट कर रहे हैं जो पढ़ने में भी काफी अच्छा लग रहा है.
उम्मीद करते हैं किया आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
Read more: