Deadpool and Wolverine : भारत में हुआ रिलीज, डेडपूल और वूल्वरिन के एडवांस बुकिंग ने ही कमाए इतने करोड़

Deadpool and Wolverine : पूरी दुनिया मार्बल स्टूडियोज के सुपर हीरो फिल्मों की दीवानी है. मार्वल स्टूडियो की सबसे खास बात यह है कि यह सारे सुपर हीरोज को एक साथ कनेक्ट कर देते हैं. ऐसा करने से अलग-अलग सुपर हीरोज के फैन एक साथ मिलकर फिल्मों को देखते हैं, जिसकी वजह से मार्वल स्टूडियो के सारे मूवीस पूरे वर्ल्ड में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में टॉप 10 लिस्ट में हमेशा सुमार रहते हैं. इसी तरह 26 जुलाई 2024 को एक ऐतिहासिक फिल्म फिर से मार्वल स्टूडियो प्रेजेंट करने जा रही है, जिसका नाम है डेडपूल और वूल्वरिन. जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से लोग इस फिल्म का बहुत ज्यादा ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आज के दिन वह इंतजार खत्म हो जाएगी और अब देखना यह है कि डेट फूल और वूल्वरिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाने वाली है. फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसके एडवांस बुकिंग ने ही इतनी ज्यादा पैसे कमा लिए हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Deadpool and Wolverine
Deadpool and Wolverine

Deadpool and Wolverine में ही कमा लिए इतने करोड़

मार्वल स्टूडियो के फिल्मों का भारत में एक अलग लेवल का ही फैन बेस है. जिसकी वजह से उनकी फिल्म रिलीज होने से पहले ही उनके टिकट की इतनी ज्यादा एडवांस बुकिंग हो जाती हैं, कि सारे थिएटर पहले शो के लिए फूल हो जाते हैं. ऐसा पागलपन डेडपूल और वूल्वरिन के लिए भी देखा जा रहा है, फिल्म हिंदी इंग्लिश, तमिल, तेलुगू भाषा में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के 12451 शो के लिए 398490 से भी ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुकी है. इन सारे टिकटो को मिलाकर इस फिल्म ने भारत में 10.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन रिलीज होने से पहले ही कर लिया है. फिल्म आज के दिन यानी 26 जुलाई 2024 को रिलीज होने वाली है. अब देखना है कि इस फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या नया रिकॉर्ड कायम कर पाएगी या नहीं.

Also read : Kalki 2898 AD box office collection day 21 : फिल्म कल्कि 600 करोड़ से महज कुछ ही दूर, क्या शाहरुख खान की ‘जवान’ मूवी का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी

Deadpool and Wolverine cast and trailer

इस फिल्म के मैन हीरो रयान रेनॉड्स और ह्यूग जैकमैन है. रयान रेनॉड्स डेडपूल का किरदार निभाते हुए देखे जाएंगे, और ह्यूग जैकमैन वॉल्वरिन का किरदार निभाएंगे जो की पूरी दुनिया जानती है. एम्मा कोरीन कैसांद्रा नोवा का रोल प्ले करेंगी तो वही भारतीय मूल के करण सोनी डोपिंदर के रोल में नजर आएंगे. मेकर्स ने इस फिल्म के ट्रेलर को इस तरीके से सूट करा है, की सभी लोग बस यही सोच रहे हैं कि अब इस फिल्म में क्या नया होने वाला है. आप यहां नीचे इस फिल्म का ट्रेलर देख सकते हैं.

Also read : Sarfira Box Office Collection Day 3 : पहले और दूसरे दिन के खराब कलेक्शन के बाद तीसरे दिन के कलेक्शन में आया उछाल, 10 करोड़ के आंकड़े को किया पार

Trailer :

Hey! I'm Manohar Madeshiya, i am a student and currently run a news blog Khabardedo.com as a part time. My blog provides interesting content from various sources, covering entertainment, social media, lifestyle, sports, and trending news. It's a one-stop shop for anyone looking to stay informed and entertained!

Sharing Is Caring:

Leave a comment