Bigg Boss OTT 3 : बिग बॉस का यह सीजन काफी ज्यादा एंटरटेनिंग और ड्रामा से भरा हुआ है. लोग इस सीजन को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बस इस सीजन में यह चेंजिंग हुआ है कि सीजन के जाने-माने होस्ट सलमान खान नहीं है. बिग बॉस OTT 3 सीजन में अबकी बार अनिल कपूर को इस सीजन का होस्ट बनाया गया है. बिग बॉस का वीकेंड का वार लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आता है. इस वीकेंड वार पर रवि किशन गेस्ट के रूप में आए थे, और उन्होंने सभी कंटेस्टेंट से बातें भी की, लेकिन उन्होंने शिवानी कुमारी को कुछ बातें समझाई जिसकी वजह से शिवानी कुमारी खूब ज्यादा फूट-फूट कर रोने लगी थी.
Bigg Boss OTT 3 वीकेंड वार में रवि किशन ने शिवानी को क्या कहा
इस वीकेंड के वार में सांसद और एक्टर रवि किशन गेस्ट के रूप में आए थे, और उन्होंने सारे कंटेस्टेंट से बातें भी करी. शिवानी कुमारी को उन्होंने समझाया कि क्या भाषा की आड़ में किसी को अपमानित करना सही है. रवि किशन ने कहा कि कोई भी भाषा कोई भी संस्कृति किसी को अपमानित करना नहीं सिखाती है. शिवानी जिस प्रकार से लोगों को अपमानित कर रही हैं, आपका इमेज बहुत ही खराब होता जा रहा है. रवि किशन ने शिवानी से कहा कि आप ‘औरैया’ की रहने वाली है और वहां पर कितना प्रेम से और सुंदर से बातों को कहा जाता है. वहां की बोली गन्ने की रस की तरह होती है जो काफी मीठी होती हैं. लेकिन आप तो करेले के जूस से भी कड़वी बातें बोलती दिख रही हैं. फिर रवि किशन ने यह पूछा कि कितने फॉलोवर्स हैं आपके कि आप एक शो में आते ही पता नहीं कौन सा रूप धारण कर ली है.
Also read : क्या सोनाक्षी शादी के कुछ हफ्तों में हुई प्रेग्नेंट?, बोला अब मैं….
रवि किशन ने शिवानी को दी यह सलाह
रवि किशन ने शिवानी को समझाते हुए कहा कि मैं भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुका हूं, मैं भी इस घर में 3 महीने बिता चुका हूं, लेकिन जब मैं घर से बाहर निकाला था तो लोग मेरी इसी भाषा से मुझसे प्यार करने लगे थे. मेरा बाहर एक अलग पहचान बना था लेकिन आप तो दूसरों से लड़ झगड़ कर उन्हें तोड़ मरोड़ कर अपमानित करके आप इस शो में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं, जो की काफी गलत है. मैं आपके गांव को भी जानता हूं जहां की बोलचाल में आदर और सम्मान की भावना झलकती है. रवि किशन ने कहा कि आप रणवीर शौरी को बार-बार छेड़ कर सारी हदें पार कर चुकी हैं. आपकी यह सारी करतूतें पूरी जनता देख रही है. आप गांव से हैं इसलिए आप इसका फायदा उठा रही है जो की काफी गलत है.
इतना सब सुनने के बाद शिवानी कुमारी बहुत ज्यादा ही रोने लगी, और रवि किशन से कहा कि सर एक बार आप मेरा चैनल खोल कर देखिएगा, मैं ऐसे ही बातें करती हूं. लेकिन जहां पर इन सारे कंटेस्टेंट ने मुझे बदतमीज का टैग दे दिया है, अब आप ही बताइए मैं क्या करूं. शिवानी ने कहा मैं रणवीर भैया से बातें करते समय यह नहीं सोचती हैं कि उनसे बदतमीजी से बातें करें. रवि किशन ने उनको रोता देख उनको चुप कराया और कहा अब यह तुम्हें जानना है कि तुम ऐसा क्या कर रही हो कि हम लोगों को यहां पर आना पड़ रहा है. रवि किशन ने कहा अपने आप को संभालो और दूसरो को अपमानित मत करो.