Bigg Boss OTT 3 : वड़ा पाव गर्ल के नाम से फेमस चंद्रिका दीक्षित इस साल के बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की कंटेस्टेंट है. लेकिन अब वह एलिमिनेट होकर घर से बाहर आ चुकी है. अब वह घर की बातें खुलकर मीडिया वालों से साझा कर रही हैं. साई केतन के मसाज वाले स्टेटमेंट पर भी उन्होंने जवाब देते हुए मीडिया से काफी सारी बातें बताई. साई केतन की क्लोज फ्रेंड शिवांगी खेड़कर ने भी इनको काफी कुछ कहा था आखिर यह मसाज वाला स्टेटमेंट क्या था चलिए जानते हैं.
क्या था मसाज वाला स्टेटमेंट
वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित जब बिग बॉस के घर में थी तो एक दिन उनके कंधों में दर्द हो रहा था. जिस पर दूसरे कंटेस्टेंट साई केतन ने उनसे यह पूछ लिया कि क्या मैं आपके कंधों को मसाज दे दूं. इस पर चंद्रिका दीक्षित ने यह बोला कि घर में और भी लड़कियां हैं, मैं उनसे मसाज ले लूंगी. फिर कुछ देर बाद चंद्रिका सना मकबूल से बात करते हुए नजर आती हैं, वह उनसे बताती है कि साई मुझे मसाज देने के लिए पूछ रहा था, तो मैंने उन्हें मना कर दिया और बोला कि और भी लड़कियां घर में हैं मैं उनसे मसाज करवा लूंगी. उन्होंने कहा कि मेरे पति बाहर हैं, और वह यह सारी चीज देखकर मुझे खा जाएंगे. मेरे पति ने पहले ही मुझसे बताया था, कि बिग बॉस में जाकर तु किसी मर्द के साथ अपना बेड शेयर नहीं करेगी तुम सिर्फ लड़कियों के साथ ही अपन बेड शेयर करना.
यह सारी बातें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी. फिर इसी हफ्ते के वीकेंड वार पर आई शिवांगी खेड़कर जो कि साई केतन की काफी अच्छी दोस्त हैं, इसलिए उन्होंने वड़ा पाव गर्ल की क्लास लगाते हुए कहा, कि तुम्हारा खुद का कोई टॉपिक नहीं है तुम अपने सारी स्टेटमेंट खुद से ही बना लेती हो.
Also read : Bigg Boss OTT 3 : वीकेंड वार में रवि किशन ने शिवानी कुमारी को कह दिया यह, सुनते ही शिवानी खूब रोइ
मीडिया वालों से क्या बोली वड़ा पाव गर्ल
चंद्रिका दीक्षित ने मीडिया वालों को इंटरव्यू देते हुए कहा, कि मैं नहीं जानती थी कि मेरे उस वीडियो क्लिप को किस तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल किया जाएगा, और न जाने इसके क्या-क्या मतलब निकालेंगे. मैं भी किसी की पत्नी हूं, बहन, बेटी हूं मैने वहां कुछ गलत नहीं कहा था, घर में और भी लड़कियां थी इसलिए मैंने साई केतन से मसाज लेने से इनकार कर दिया. आज के टाइम में एडिटिंग करके लोगों के सामने किसी भी चीज को तोड़ मरोड़ के न जाने किस तरीके से प्रेजेंट किया जाता है. और बाहर दुनिया में लोगों का इमेज खराब हो जाता है.
Thank you I have just been searching for information approximately this topic for a while and yours is the best I have found out so far However what in regards to the bottom line Are you certain concerning the supply