Anant Ambani wedding : आज है अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी, कार्दशियन सिस्टर्स के साथ आने वाले हैं दुनिया भर के VVIP

Anant Ambani wedding : एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी(Anant Ambani) की शादी राधिका मरचेंट(Radhika Merchant) से आज होगी। मुकेश और नीता अंबानी ने अपनी बेटे आनंद की शादी में किसी भी प्रकार की कोई भी कमी नहीं होने दी है। सेलिब्रिटी से लेकर दुनिया के बड़े-बड़े बिजनेसमैन इस शादी को अटेंड करने वाले हैं। अनंत और राधिका के शादी से पहले प्री वेडिंग सेरेमनी में ही दुनिया के बड़े से बड़े VVIP प्री वेडिंग को अटेंड करने के लिए आए थे। लेकिन 12 जुलाई 2024 को यानी आज के दिन पॉलीटिशियन से लेकर फिल्मी जगत और क्रिकेट के महान खिलाड़ी इस शादी को अटेंड करने वाले हैं। आईए देखते हैं की इस भव्य शादी को अटेंड करने के लिए कौन-कौन आने वाला है।

Anant Ambani wedding मे आ रहा है पूरा बॉलीवुड जगत

अनंत अंबानी की शादी में मानो पूरा फिल्मी जगत ही आने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शादी को अटेंड करने के लिए शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान तीनों खान आने वाले हैं। अनंत और राधिका की शादी में बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन भी आएंगे। इस शादी में कियारा आडवाणी से लेकर जाह्नवी कपूर, कैटरीना कैफ, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विकी कौशल, और टॉलीवुड के भी बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं।

Anant Ambani wedding
Anant Ambani wedding (image credit- viralbhayani)

अनंत-राधिका की शादी में आएंगे ये खास विदेशी मेहमान

अनंत-राधिका के शादी में मुकेश अंबानी ने किसी भी मेहमान को छोड़ा नहीं है। बॉलीवुड हो या क्रिकेट जगत, फुटबॉल जगत से लेकर दुनिया के बड़े से बड़े कलाकार को इस शादी में बुलाया गया है। हॉलीवुड की स्टार कार्दशियन सिस्टर और WWE के दिग्गज रेसलर जॉन सीना भी इस शादी समारोह में शामिल होंगे।

प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ आने वाली है। फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ी डेविड बेकहम अपनी पत्नी विक्टोरिया बेकहम के साथ नजर आने वाले है। इस शादी में दिग्गज मोबाइल कंपनी सैमसंग के सीईओ जे वाई ली भी आ चुके है।

Also read : अनंत अम्बानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में मुकेश अम्बानी ने किया इतना पैसा खर्च, सुनकर होश उड़ जाएंगे

अनंत-राधिका की शादी में आएंगे ये पॉलिटीशियन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और बारिश जॉनसन भी इस शादी को अटेंड करेंगे। इस शादी में लालू प्रसाद यादव और उनकी फैमिली भी आएगी। इस भव्य शादी में योगी आदित्यनाथ से लेकर चंद्र बाबू नायडू भी शामिल होंगे। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी इस शादी को अटेंड करने के लिए मुंबई आ चुकी है।

Hey! I'm Manohar Madeshiya, i am a student and currently run a news blog Khabardedo.com as a part time. My blog provides interesting content from various sources, covering entertainment, social media, lifestyle, sports, and trending news. It's a one-stop shop for anyone looking to stay informed and entertained!

Sharing Is Caring:

Leave a comment