अनंत अम्बानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में मुकेश अम्बानी ने किया इतना पैसा खर्च, सुनकर होश उड़ जाएंगे

पिचले कुछ दिनों में मुकेश अम्बानी ने अपने बेटे अनंत अम्बानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में इतना पैसा खर्च किया है, की जितना एक आम इंसान सोच भी नहीं सकता है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे से बहुत प्यार करते हैं. इसलिए इन दोनों ने अपने बेटे की प्री वेडिंग में किसी भी चीज की कमी नहीं होने दिया है. यह सेरेमनी गुजरात के जामनगर में आयोजित किया गया था. प्री वेडिंग की यह सेरेमनी पूरे 3 दिन तक चला और इसमें दुनिया के बेस्ट कलाकारों से लेकर दुनिया की सबसे अमीर शख्सियत भी आए थे. क्रिकेट जगत से लेकर महान से भी महान हस्तियां इसमें आई थी, तो चलिए जानते हैं आखिर अंबानी फैमिली ने इस प्री वेडिंग सेरेमनी में कितना पैसा खर्च किया है.

Image source – Instagram

प्री वेडिंग सेरेमनी में कितना खर्च किया

मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के इस 3 दिन तक चलने वाले प्री वेडिंग में लगभग 1000 करोड रुपए खर्च कर दिए हैं. इतना बड़ा अमाउंट एक साधारण व्यक्ति के लिए तो उसके सोच से भी ज्यादा है, लेकिन मुकेश अंबानी के लिए यह कुछ भी नहीं है. फोर्ब्स के रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी दुनिया की सबसे अमीरों की लिस्ट में 9वें स्थान पर है, और उनकी कुल संपत्ति लगभग 117 बिलियन डॉलर है. ऐसा यह पहली बार नहीं हुआ है की अंबानी जी ने इतने पैसे पहली बार खर्च किए हो, इससे पहले भी अंबानी परिवार ने पूरे दुनिया को चौंकाया है.

Image source – Instagram

प्री वेडिंग में आए थे देसी और विदेशी कलाकार

अंबानी फैमिली के इस फंक्शन में देश के सबसे पॉपुलर कलाकारों से लेकर विदेशी कलाकार भी मौजूद थे. बॉलीवुड के तीनों खान सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान भी यहां डांस करते हुए नजर आए. ऐश्वर्या राय बच्चन हो या जानवी कपूर मानो सारा बॉलीवुड ही अनंत को बधाई देने आ गया था. इस फंक्शन में प्रीतम, बी प्राक, हरिहरन, अजय अतुल और अरिजीत सिंह ने भी अपने सुरों का तड़का लगाया. इस फंक्शन में दुनिया की सबसे पापुलर पॉप स्टार रिहाना भी आई थी, जिन्होंने अनंत और राधिका की प्री वेडिंग में परफॉर्म किया. एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की रिहाना ने इस परफॉर्मेंस के लिए लगभग 70 करोड रुपए से भी ज्यादा चार्ज किए होंगे.

rihanna ambani wedding

दुनिया के बड़े उद्योगपति भी थे मौजूद

अनंत और राधिका के इस फंक्शन में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स भी इस वेडिंग सेरेमनी में आए थे. अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने के लिए देश के बड़े उद्योगपति अडानी, पिरामल और टाटा तक भी यहां मौजूद थे.

Anant Ambani

खास जगह पर आयोजित किया गया यह फंक्शन

मुकेश अंबानी के पास पैसों की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है. वह चाहते तो इस फंक्शन को दुनिया के किसी भी महंगे आइलैंड या रिसोर्ट में करा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया अनंत और राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी उन्होंने जामनगर में रखा था. नीता अंबानी ने बताया कि यह जगह हमारे लिए बहुत खास है, क्योंकि अनंत की दादी जी का जन्म यही हुआ था और अनंत के दादा जी धीरूभाई अंबानी जी ने यहीं से अपने कारोबार की शुरुआत करी थी. मुकेश अंबानी ने अपने पिताजी के बिजनेस को इसी जगह से संभालना स्टार्ट किया था. इसलिए जामनगर अंबानी फैमिली के लिए बहुत ही खास जगह है.

Read more :

Hey! I'm Manohar Madeshiya, i am a student and currently run a news blog Khabardedo.com as a part time. My blog provides interesting content from various sources, covering entertainment, social media, lifestyle, sports, and trending news. It's a one-stop shop for anyone looking to stay informed and entertained!

Sharing Is Caring:

Leave a comment