Deadpool and Wolverine Box office collection day 1 : मार्वल कॉमिक्स के सारे फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है. डेडपूल और वूल्वरिन सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है. पिछले शुक्रवार 26 जुलाई को यह फिल्म भारतीय सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. डेडपुल एंड वूल्वरिन रिलीज होने से पहले ही अपने टिकट के एडवांस बुकिंग से ही 10.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. मार्वल स्टूडियो के फिल्मों को लोग इसलिए भी पसंद करते हैं, क्योंकि यह अलग-अलग स्टोरी को आपस में कनेक्ट कर देते हैं. जैसा की अवेंजर्स एंडगेम में दिखाया गया है, जिसमें दुनिया भर के सुपर हीरोज एक साथ थेनोस की सेना से लड़ते हैं. इस फिल्म की तरह डेडपूल और वूल्वरिन के स्टोरी को भी आपस में कनेक्ट किया गया है. फिल्म लोगों को बहुत ज्यादा ही पसंद आ रहा है. फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर रख दिया है. आईए देखते हैं फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया.
Deadpool and Wolverine Box office collection day 1
Deadpool and Wolverine ने रिलीज होने के बाद से पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है. फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को बताने वाली कंपनी sacnilk के मुताबिक डेडपूल और वूल्वरिन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. भारत में यह फिल्म हिंदी भाषा, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू में भी उपलब्ध है. फिल्म ने अंग्रेजी भाषा में 11.7 करोड़ का कलेक्शन तथा हिंदी में 7.5 करोड़ का, तेलुगु में 1.2 करोड़, तमिल में 1.1 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है. डेडपूल और वूल्वरिन छठी ऐसी फिल्म बन चुकी है जिसने शानदार ओपनिंग की है. इससे पहले अवेंजर्स एंडगेम ने 53.10 करोड़ की ओपनिंग, अवतार द वे ऑफ वाटर ने 40 करोड़, स्पाइडर-मैन नो वे होम 32.67, अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर 31.30, और डॉक्टर स्ट्रेंज दी मल्टीवर्स ऑफ मडनेस यह पांच फिल्में ऐसी है जिसने भारत में पहले दिन ही शानदार ओपनिंग करके सबको चौंका दिया था. अब देखना यह है कि आने वाले वीकेंड पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या जलवे बिखेरती है.
Also read : Deadpool and Wolverine : भारत में हुआ रिलीज, डेडपूल और वूल्वरिन के एडवांस बुकिंग ने ही कमाए इतने करोड़
फैंस को है इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें
फिल्म भारत में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, तो वही कनाडा और यूनाइटेड स्टेट्स में भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रहा है. रॉयटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक डेडपूल और वॉल्वरिन ने 38.5 मिलियन डॉलर जोकि भारतीय रुपए में 322 करोड रुपए होते हैं, की कमाई अपने पहली स्क्रीनिंग में ही कर ली है. जानकारों का मानना है कि यह फिल्म 2024 के सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाले फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में भी आ सकता है.
Trailer :