IND W Vs PAK W : इंडिया ने 7 विकेट से पाकिस्तान को हराया हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड भी तोड़ा इस प्लेयर ने

IND W Vs PAK W : श्रीलंका में चल रहे वूमेन एशिया कप में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तानी महिला टीम को को हराकर एक तरफा जीत हासिल की है. भारतीय गेंदबाजों और ओपनिंग करने आई स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने इस मैच को एक तरफा कर दिया था.

पाकिस्तानी महिला टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पाकिस्तानी महिला टीम की सलामी बल्लेबाज गुल फिरोज 5 रन और मुनीबा अली 11 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गई. पाकिस्तानी टीम का मिडिल ऑर्डर भी कुछ खास नहीं कर पाया अमीन ने 25 रनों की पारी खेलते हुए टीम को संभाले रखा था. पाकिस्तानी वूमेन टीम ने 19.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 108 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया.

अब बात करें इंडियन स्क्वाड की तो भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने तो इस मैच को पूरा एक तरफा ही बना दिया. शेफाली वर्मा ने 29 बॉल पर 40 रनों की शानदार पारी खेली, तो वही स्मृति मंधाना ने 31 गेंद पर 45 रनों की धुआंधार पारी खेली, और महज 14.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 108 रनों के लक्ष्य को रौंध कर रख दिया

स्मृति मंधाना ने तोड़ा हरमनप्रीत कौर का यह रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना ने अपने T20 करियर में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. एशिया कप भारत महिला बनाम पाकिस्तान महिला के मैच के दौरान स्मृति मंधाना ने अपने 45 रनों की मदद से भारतीय महिला टीम की पहली ऐसी बल्लेबाज बन चुके हैं जिन्होंने T20 करियर में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड कैप्टन हरमनप्रीत कौर के नाम था. स्मृति ने 137 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 122 के स्ट्राइक रेट से 3365 रन बन चुकी है. इससे पहले कप्तान हरमनप्रीत ने भी 170 T20 इंटरनेशनल मैच में 106 की स्ट्राइक रेट से 3349 रन उनके नाम है.

India womens vs Pakistan women Asia cup

इस प्लेयर ने भी भारत के लिए किया 2000 रन पूरा

भारतीय महिला टीम की बैट्समैन जेमिमा रॉड्रिक्स ने भी अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं. इंडिया वूमेन वर्सेस पाकिस्तान वूमेन के इस मैच में जेमिमा रोट्रिक्स ने महज तीन रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 96 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, और 112 की स्ट्राइक रेट से 2000 रन पूरे किए हैं, और जेमिमा भारतीय वूमेन टीम की चौथी ऐसी बल्लेबाज है जिन्होंने T20 इंटरनेशनल में 2000 रन बना लिया है.

India womens vs Pakistan women Asia cup

Also read : IND Vs SL : श्रीलंका दौरे के लिए सूर्यकुमार हो सकते हैं T20 के नए कप्तान, गौतम गंभीर के कोच बनते ही हार्दिक का पत्ता साफ

Also read : WCL 2024 Final : वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स में इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 5 विकेट से WCL 2024 Finel ट्रॉफी किया अपने नाम

Hey! I'm Manohar Madeshiya, i am a student and currently run a news blog Khabardedo.com as a part time. My blog provides interesting content from various sources, covering entertainment, social media, lifestyle, sports, and trending news. It's a one-stop shop for anyone looking to stay informed and entertained!

Sharing Is Caring:

Leave a comment