Anant-Radhika Wedding पर मिले 2 करोड़ की घड़ी पर कच्चा बादाम गर्ल हुई शॉक्ड, बोली “काश मुझे भी बुलाया होता”

Anant-Radhika Wedding : इन दिनों मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी का पूरे दुनिया में चर्चा हो रहा है. मुकेश अंबानी ने अपने लाडले बेटे के लिए पैसों को पानी की तरह बहा दिया है. दुनिया का शायद ही कोई ऐसा वीवीआईपी होगा जो इस शादी को अटेंड करने ना आया हो. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ विल गेट्स से लेकर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी इस शादी को अटेंड करने के लिए आए थे.

इस शादी में दुनिया की बड़े से बड़ा कलाकार जैसे जस्टिन बीबर, किम कार्दशियन, रिहाना भी इस शादी में परफॉर्म करने के लिए आए थे. शादी पूरी होने के बाद अनंत अंबानी ने अपने दोस्तों को दो करोड रुपए का रिटर्न गिफ्ट भी दिया. यह खबर सुनकर आम लोगों में खलबली सी मच गई है. अनंत अंबानी ने अपने सभी दोस्तों को 2 करोड़ रुपए की घड़ी रिटर्न गिफ्ट के तौर पे दि है. कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा भी इस खबर पर काफी ज्यादा शॉक्ड है, उन्होंने यह खबर सुनकर कुछ ऐसा रिएक्शन दिया.

Anjali arora
Image – Instagram/ Anjali arora

2 करोड़ के रिटर्न गिफ्ट पर क्या बोली अंजलि अरोड़ा

2 करोड़ के रिटर्न गिफ्ट वाला न्यूज़ सुनकर तो सभी हैरान है. लेकिन अंजलि अरोड़ा ने यह खबर सुनकर बोला कि काश मुझे भी शादी में बुला लिया होता. वीडियो आउट होने के बाद यह काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. आए दिन अंजलि अरोड़ा के सारे वीडियो किसी न किसी बात से हमेशा वायरल ही रहते हैं. अंजलि अरोड़ा कंगना रनौत के लॉकअप शो का भी हिस्सा रह चुकी है. इंस्टाग्राम पर इतना सफल होने का कारण, इनका वह वीडियो है जिसमें इन्होंने कच्चा बादाम वाले गाने पर डांस किया है. कच्चा बादाम वाला वीडियो शायद इनके इतने बड़े इनफ्लुएंसर बनने का टर्निंग पॉइंट भी है.

Also read : Mr. Indian Hacker : अपने दम पर इस YouTuber ने लगाए 1 लाख पेड़, महीने में कमाता है इतना, जानकर रह जायेंगे आश्चर्यचकित

वीडियो के कमेंट में दिए लोग ऐसे रिएक्शन

इंस्टाग्राम पर लोगों को वीडियो से ज्यादा उस वीडियो पर हुए कमेंट पढ़ने में ज्यादा मजा आता है. कुछ ऐसे ही मजेदार कमेंट्स इस वीडियो पर भी दिए गए हैं. एक यूजर ने लिखा भीख मांगने का तरीका थोड़ा कैजुअल है, तो दूसरे यूज़र ने लिखा कि अगर तू वहां जाती तो तुझे अंबानी ₹200 वाला घड़ी देते. ऐसे बहुत सारे फनी कमेंट इस वीडियो पर किए गए हैं जिसे पढ़कर आपको भी बहुत मजा आने वाला है

Also read : MrBeast ने अपने इस वीडियो पर CarryMinati से करवाया फनी डबिंग, केरी के फैन हो तो खूब मजा आने वाला है यह वीडियो

Hey! I'm Manohar Madeshiya, i am a student and currently run a news blog Khabardedo.com as a part time. My blog provides interesting content from various sources, covering entertainment, social media, lifestyle, sports, and trending news. It's a one-stop shop for anyone looking to stay informed and entertained!

Sharing Is Caring:

Leave a comment