Anant-Radhika Wedding : अनंत-राधिका का शुभ विवाह हुआ संपन्न, किया एक दुसरे से ये खास वादा, पीएम मोदी भी आए आशीर्वाद देने

Anant-Radhika Wedding : एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी संपन्न हो चुकी है. 12 जुलाई 2024 को अनंत की शादी राधिका मरचेंट से हुई थी. इस शादी में देश से लेकर विदेश तक के सभी VVIP शामिल हुए थे. अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट शादी के दौरान एक दूसरे से खास वादे भी किए. अनंत राधिका के शादी के वीडियो पूरे इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोग अपने घर बैठकर ही इन दोनों कपल्स के शादी का सोशल मीडिया वीडियो के जरिए आनंद ले रहे हैं. अनंत और राधिका दोनों ने लिखित में भी वचनबद्ध हुए, अनंत राधिका की शादी हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई है.

Anant-Radhika Wedding दोनों ने लिया यह खास वादा

अनंत राधिका ने शादी के दौरान कुछ खास वादे या वचन भी लिया. राधिका मरचेंट ने वादा लिया कि हमारा घर एक सुरक्षित वातावरण में रहेगा और इस घर में प्यार और एकता हमेशा छलकेगी, तो वही अनंत अंबानी ने वादा लिया कि भगवान श्री कृष्ण के दया दृष्टि से मैं और राधिका एक साथ मिलकर प्यार भरे सपनों का घर सजाएंगे. अनंत ने कहा कि वे दोनों चाहे कहीं भी रहे उन दोनों के बीच हमेशा प्यार की भावना होगी. राधिका-अनंत दोनों एक दूसरे से वादा करते हुए काफी इमोशनल भी नजर आए.

Anant-Radhika Wedding

अनंत- राधिका के शुभ आशीर्वाद में आए पीएम मोदी

12 जुलाई को अनंत राधिका की शादी संपन्न होने के बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का फंक्शन रखा गया था. इस शुभ आशीर्वाद में पीएम मोदी से लेकर बड़े-बड़े राजनीतिक चेहरे दिखे. पीएम मोदी इन दोनों को आशीर्वाद देने के लिए आए थे, पीएम के स्वागत में मुकेश अंबानी और उनकी धर्मपत्नी नीता अंबानी खुद मौजूद थे. राधिका मरचेंट के पिता वीरेन मरचेंट ने पीएम मोदी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. अनंत और राधिका ने भी शुभ विवाह आशीर्वाद के फंक्शन में पीएम मोदी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

14 जुलाई को होगा ग्रैंड रिसेप्शन समारोह

अनंत-राधिका की शादी संपन्न हो चुकी है. 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह भी संपन्न हो गया था, 14 जुलाई यानी आज के दिन अंबानी के घर ग्रैंड रिसेप्शन समारोह रखा गया है. इस रिसेप्शन समारोह में बॉलीवुड के बड़े चेहरे जैसे अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर जैसे चेहरे नजर आने वाले हैं. सभी फैंस को इस ग्रैंड रिसेप्शन के फोटोस और वीडियो का बेसब्री से इंतजार है. शादी के पूरे फंक्शन में अंबानी फैमिली के मेंबर्स ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आए थे. लेकिन 14 जुलाई के इस रिसेप्शन समारोह में सभी मेहमान इंडियन चेक ड्रेस कोड में नजर आने वाले है.

Hey! I'm Manohar Madeshiya, i am a student and currently run a news blog Khabardedo.com as a part time. My blog provides interesting content from various sources, covering entertainment, social media, lifestyle, sports, and trending news. It's a one-stop shop for anyone looking to stay informed and entertained!

Sharing Is Caring:

Leave a comment