Article 370 Box Office collection Day 3 : पीएम मोदी ने की है जब से फिल्म की तारीफ तब से फिल्म कर रही है ताबड़तोड़ कमाई

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 की शुरुआत बहुत धीमी थी. पर इसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि इस फिल्म के कमाई में जैसे मानो रॉकेट साल लग गया है. फिल्म ने पहले दिन और दूसरे दिन कुछ खास परफॉर्मेंस तो नहीं किया था, लेकिन तीसरे दिन में अचानक से तेजी आ गई.

Article 370 Box office collection Day 3

Article 370 Box Office Collection Day 3

फिल्म आर्टिकल 370 में यामी गौतम लीड रोल कर रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की पहले और दूसरे दिन की कमाई ने कुछ अच्छा परफॉर्मेंस नहीं किया है. लेकिन तीसरे दिन इस फिल्म की कमाई में बहुत अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला.

Sacnilk.com के मुताबिक आर्टिकल 370 फिल्म ने पहले दिन की कमाई 5.9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. दूसरे दिन इस फिल्म ने 7.4 करोड रुपए की कमाई की थी, और तीसरे दिन की कमाई 9.50 करोड़ रुपए रहा.

Image Source- Instagram

धीरे-धीरे इस फिल्म की कमाई की गति बढ़ रही है. यह फिल्म 23 फरवरी को दुनिया भर के सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी. लोकेश धर, आदित्य धर और ज्योति देशपांडे इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.

Article 370 डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस

यह फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हुई और अभी तक यानी 3 दोनों में इसने लगभग 22.80 करोड रुपए की कमाई कर ली है जिस प्रकार से यह कमाई कर रहा है यह बहुत जल्द 50 करोड़ और 100 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर लेगा इस फिल्म में यामी गौतम एक सीक्रेट एजेंट की किरदार में नजर आ रही है या फिल्म लोगों को रोमांटिक करने वाली है

Image Source- Instagram

Article 370 के मुख्य किरदार

इस फिल्म में यामी गौतम मुख्य किरदार निभा रही हैं. साथ में अरुण गोविल, प्रियामणि, राज जुत्शी, सुमित कौल और किरण करमारकर जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे. इस फिल्म के निर्देशक आदित्य सुहास जांभले जी हैं. आदित्य धर लोकेश धर और ज्योति देशपांडे इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.

ActorCharacter
Raj Arjun
Sandeep ChatterjeeISI Chief
Yami GautamZooni Haksar
Arun GovilPrime Minister
Iravati HarsheKiran Karmarkar
Kiran KarmarkarHome Minister
Sumit KaulAshwini Koul
Ashwini KumarZakir Naikoo
Ashish Mattoo
Toshir NalwatPA Mohsin
Varun Narayan
PriyamaniExecutive Producer
Rajeshwari Swaminathan
Asit Redij
Rohit Thappar
Sanya Sagar
Namita Chaturvedi
Divya Seth Shah
Mithil Shah
Siddharth
B ShantanuVice President
Vaibhav Tatwawadi
Yash Chauhan

इस फिल्म के बारे में और ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें– Click here

यह फिल्म जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा यह दर्शाता है. फिल्म का पहला शो देखने वाले दर्शक इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Image Source- Instagram

पीएम मोदी ने की थी फिल्म की तारीफ

हाल फिलहाल में जब पीएम मोदी जम्मू में एक सभा को संबोधित कर रहे थे, तब उन्होंने Article 370 का जिक्र किया था. उन्होंने कहा “मैने सुना है की इस हफ्ते आर्टिकल 370 पर एक फिल्म रिलीज होने जा रही है. यह अच्छी बात है क्योंकि इससे लोगो को सही जानकारी मिलेगी”. यामी गौतम ने भी पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया और कहा यह मेरे और मेरे टीम के लिए बहुत सम्मान की बात है. यामी ने कहा मैं और मेरी टीम आपके उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

Movie Trailer:

Read more:

Hey! I'm Manohar Madeshiya, i am a student and currently run a news blog Khabardedo.com as a part time. My blog provides interesting content from various sources, covering entertainment, social media, lifestyle, sports, and trending news. It's a one-stop shop for anyone looking to stay informed and entertained!

Sharing Is Caring:

Leave a comment