Virat Kohli और Anushka Sharma ने दी खुशखबरी, बेटे का हुआ जन्म, नाम रखा अकाय, जानिए क्या है इस नाम का अर्थ

क्या आपने सुना? क्रिकेट की दुनिया के बादशाह विराट कोहली और बॉलीवुड की हसीन परी अनुष्का शर्मा के घर फिर से किलकारी गूंजी है! जी हां, 15 फरवरी को अनुष्का ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। कपल ने अपने नन्हे मुन्ने का नाम “अकाय” रखा है। इस बात की जानकारी विराट और अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिये बताया है। इस पोस्ट के ऊपर लोग अपना भरपूर प्यार दिखा रहे हैं, अभी तक इस पोस्ट पर 8 मिलियन से भी ज्यादा लाइक हो चुका है, और आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, काजल अग्रवाल, जैसे बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज इन दोनों को बधाई भी दे रहे हैं।

Source-Instagram

क्या है अकाय नाम का अर्थ?

अकाय नाम संस्कृत भाषा से लिया गया है और इसका अर्थ है “अमर” या “न नष्ट होने वाला”। यह एक अनोखा और सार्थक नाम है जो जोड़े की सांस्कृतिक जड़ों और पारंपरिक भारतीय नामों के प्रति प्रेम को दर्शाता है। “काय” का मूल अर्थ वही है जो “काया” शब्द का है, अर्थात “रूप” या “शरीर”।

Source Instagram

दोनों ने सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोस्ट शेयर करके अपने बेटे के जन्म की जानकारी दी। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हमें यह बताते हुए अत्यधिक खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे और वामिका के छोटे भाई अकाय का इस दुनिया में स्वागत किया। हम अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।”

फैंस ने दी बधाई

जैसे ही कपल ने अपने बेटे के जन्म की खबर शेयर की, सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया। क्रिकेट और बॉलीवुड जगत के तमाम दिग्गजों ने भी कपल को बधाई दी। रणवीर सिंह, काजल अग्रवाल, ब्रेटली और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और न जाने कितने सारे सेलिब्रिटीज ने इनको बहुत ढेर सारा प्यार दिया।

Source Instagram

पहले से है एक बेटी

विराट और अनुष्का पहले से ही एक बेटी वामिका के माता-पिता हैं। वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था। कपल अपनी बेटी की प्राइवेसी का बहुत ख्याल रखता है और अभी तक उसकी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है।

कपल की शादी

विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी। शादी से पहले विराट कोहली स्पिरिचुअलिटी में कम विश्वास रखते थे। लेकिन अनुष्का को जीवनसाथी बनाने के बाद इनमें काफी बदलाव हुए। अब यह दोनों एक अच्छा स्पिरिचुअल लाइफ जी रहे हैं, और इनको काफी अच्छा भी लगता है।

Source Instagram

अब आगे क्या?

अब यह देखना होगा कि कपल अपने बेटे की परवरिश कैसे करते हैं। क्या वे वामिका की तरह ही अकाय की प्राइवेसी का भी ख्याल रखेंगे या नहीं?

यह तो तय है कि विराट और अनुष्का के बेटे के जन्म से दोनों के परिवार और फैंस में खुशी की लहर है। हम भी कपल को उनके बेटे के जन्म की बधाई देते हैं और अकाय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं!

Read more:

Hey! I'm Manohar Madeshiya, i am a student and currently run a news blog Khabardedo.com as a part time. My blog provides interesting content from various sources, covering entertainment, social media, lifestyle, sports, and trending news. It's a one-stop shop for anyone looking to stay informed and entertained!

Sharing Is Caring:

Leave a comment