1. जेन दीपिका गैरेट (Jane Dipika Garrett)
साल 2023 मिस यूनिवर्स की सेमीफाइनलिस्ट रह चुकी जेन दीपिका गैरेट नेपाल की 10 सबसे खूबसूरत हीरोइन में से एक है. जेन दीपिका गैरेट साल 2023 के मिस यूनिवर्स में नेपाल का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. उन्होंने प्रतियोगिता तो नहीं जीता लेकिन वह सेमीफाइनल तक पहुंची थी. वह पहली ऐसी महिला है जो प्लस साइज रहते हुए मिस यूनिवर्स सेमीफाइनलिस्ट रह चुकी है. दीपिका मिस यूनिवर्स नेपाल भी रह चुकी, जैन दीपिका गैरेट काफी खूबसूरत भी है.
2. सम्राज्ञी राज्य लक्ष्मी शाह (Samragyee Rajya Laxmi Shah)
नेपाल की खूबसूरत अभिनेत्री में अगर सम्राज्ञी राज्य लक्ष्मी शाह का नाम ना आए तो इनके साथ ना इंसाफी होगी. सम्राज्ञी का जन्म 18 नवंबर 1995 में हुआ था, और इनको सम्राज्ञी शाह के नाम से भी जाना जाता है. सम्राज्ञी नेपाली सिनेमा में काम करती है, यह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रील्स के माध्यम से अपने जलवे बिखेरती रहती है.
3. सुष्मा अधिकारी (Sushma Adhikari)
फिल्म पीपल से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सुषमा अधिकारी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है. सुषमा ने भारतीय भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी है. इन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘दीवाना 2’ में काम किया है. सुषमा नेपाल के साथ-साथ भारत में भी काफी ज्यादा फेमस है, जो भी भोजपुरी फिल्म देखते हैं वह लोग सुष्मा की खूबसूरती और हॉटनेस के दीवाने हैं.
4. जान्वी बोहरा (Janwi Bohara)
नेपाल की 10 खूबसूरत हीरोइन की बात हो ही रही है तो जान्वी बोहरा का हॉटनेस अंदाज किसी से काम नहीं है. इनका जन्म नेपाल के सबसे छोटे गांव टेकनपुर में हुआ था. बहुत समय स्ट्रगल करने के बाद इन्होंने अपने पहले फिल्म ‘सपना तिम्रो मेरो‘ से डेब्यू किया था, आज के समय में नेपाल की यह सबसे फेमस और खूबसूरत हीरोइन में से एक है.
5. सृष्टि श्रेष्ठा (Shristi Shrestha)
दोस्तों इस एक्ट्रेस को कौन नहीं जानता सृष्टि श्रेष्ठ 2012 मिस वर्ल्ड की विनर रह चुकी है. इन्होंने अपने मॉडलिंग और एक्टिंग की शुरुआत uUSA में की थी लेकिन इनको सफलता अपने देश नेपाल में मिली. इन्होंने साल 2012 में 6 अवार्ड अपने नाम किया था सृष्टि श्रेष्ठा नेपाल की खूबसूरत हीरोइन में से एक है.
6. शिल्पा पोखरेल (Shilpa Pokhrel)
अगर आप भी भोजपुरी फिल्मों के दीवाने हैं तो शिल्पा पोखरेल को जरुर जानते होंगे. इन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘जय शंभू‘ में काम किया है. इनका डेब्यू नेपाली फिल्म लज्जा से हुआ था. शिल्पा का जन्म 22 दिसंबर 1993 में पोखरिया में हुआ था. शिल्पा अपने खूबसूरती से कहर ढाते हुए बेस्ट मॉडल का अवार्ड भी अपने नाम किया हुआ है.
7. अफसाना थापा (Afsana Thapa)
नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में ड्रीम गर्ल नाम से प्रसिद्ध एक्ट्रेस अफसाना थापा कई सारे म्यूजिक वीडियो, कमर्शियल प्रचार और कई फिल्मों में काम कर चुकी है नेपाली फिल्म इंडस्ट्री के जगत में यह अपने खूबसूरती के जलवे हमेशा बिखेरती रहती है.
8. कुसुम गुरुड़ (Kusum Gurung)
क्यूटनेस से भरी हुई कुसुम गुरुड़ ने नेपाली फिल्म ‘मेरी मामू’ से अपना डेब्यू किया था. कुसुम को नेपाल की सबसे क्यूट हीरोइन माना जाती है.
9. जस्सिता गुरुंग (Jassita Gurung)
जस्सिता गुरुंग दोस्तों लिली बिली के शार्टी को आप जानते ही होंगे, जस्सिता का डेब्यू यही से माना जाता है. जस्सिता गुरुंग का जन्म तो नेपाल में हुआ था लेकिन वह पढ़ने के लिए ब्रिटेन चली गई थी, और वह यूके डांस ऑफ 2017 अपने नाम कर चुकी है.
10. अनीता केसी
अनीता केसी ने अपने मॉडलिंग की शुरुआत मात्र 2 वर्ष के आयु से ही कर दी थी. इन्होंने पहले से ही सोच कर रखा था कि इनको मॉडलिंग की दुनिया का बेताज बादशाह बना है. अनीता का पूरा नाम अनीता चैतत्र है पर लोग उन्हें अनीता केसी के नाम से जानते हैं.
Information is good 👍
Nice